ताजा न्यूज़ :-एक महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर 13 लोगो ने बना लिए सम्बन्ध,फिर



दरअसल यह घटना गोरखपुर जिले के भटहट गांव की है, इस गांव में लगभग 6 वर्ष पूर्व एक 24 वर्षीय दुल्‍हन ब्‍याह कर इस गांव आई थी, पति मुंबई में रहता था, वहां किसी कारखाने में काम करता था, शादी के तीन वर्ष पश्‍चात उसके पति की मौत हो गई थी, इस महिला के कोई बच्‍चा हुआ नही, और कोई मदद करने वाला भी नही था। उस महिला ने सोचा की राशन कार्ड और विधवा पेंशन मिल जाए, तो बड़ी सहायत हो जायेगी। इसके लिये उसने एक जानकार से सहायता मांगी, वो शख्‍स रोजगार सेवक था, रोजगार सेवक महिला को प्रधान के पास ले गया।प्रधान ने उसे सेक्रेटरी से मिलवाया, इन तीनों के अतिरिक्‍त नौ बिचौलिये भी मिले उसको, सबने मदद देने का वादा किया, कहा काम करा देंगे, बस थोड़ी रिश्वत दे दो, काम करवाना है, तो हमारे साथ सोना 

होगा, शायद उस महिला के पास यही एक रास्‍ता बचा हुआ था। उसने संबंध बना लिया। आपको बता दे कि ये सब लगभग तीन वर्षों तक चलता रहा, ये 13 लोग रिश्‍वत के बहाने उस महिला का शाेेषण करते रहे। फिर करीब 3 माह पहले वो महिला बीमार हो गई, उसने प्रधान को बताया, प्रधान ने किसी झोला छाप से इलाज करवा दिया। फायदा नही होने पर उस महिला को इलाज के लिये डॉक्‍टर के पास ले गये, खून की जांच करवाने के पश्‍चात पता चला की उसे एड्स है।यह बात सुनते ही प्रधान के होश उड़ गये, और उसके साथ जो लाेग इस महिला से रिश्‍वत के बहाने संबंध बनाये थे, उनके पैरो तले से जमीन खिसक गई। फिर इन सब ‘रिश्वत’ लेने वालों ने एक-एक करके अपनी जांच करवाई, उन सबको भी एड्स था। आपको बता दे कि उस महिला को शायद अपने पति से ये बीमारी लगी होगी, शायद पति की मौत भी इसी कारण से हुई होगी। उसे खुद को कुछ पता नही था। ‘रिश्वत’ लेने वालों ने तो सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा कुछ हो सकता है, अगर ये बीमारी बीच में न आई होती, तो शायद इस मामले का खुलासा भी नहीं हो पाता, कोई कभी नहीं जान पाता कि एक अकेली 
औरत को राशन कार्ड और विधवा पेंशन जैसी सरकारी मदद पाने के लिए कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है, हर महीने मिलने वाले कुछ किलो अनाज के लिए 13 लोगों के साथ सोना पड़ा। उनके हाथों अपना शोषण करवाना पड़ा है।इन 13 लोगों के प्रति कुछ लोगों का मानना है कि इन्‍हे इनके कुकर्मों की सजा मिली है, पर उस महिला की क्‍या गलती थी, कि उसे अपने पति से एड्स मिला? फिर उस महिला का इन लोगों के द्वारा शोषण हुआ, और इन 13 लोगों ने इस बीच अपनी पत्नियों के साथ संबंध बनाये होगें, तो क्‍या कॉन्‍डम पहना होगा? इसकी एक प्रतिशत् भी उम्मीद नहीं की जा सकती‚ तो क्या वो औरतें भी एड्स का शिकार हो गई हैं? अगर इसी बीच इनमें से कोई प्रेगनेंट हुई हो, तो? उस बच्चे का क्या हुआ होगा? ये सब सोचो, तो ये ‘कर्म का फल’ वाली बात गंदी गाली जैसी लगती है। इस तरह का शर्मनाक वाक्‍या देखने को मिल रहा है, कुछ लोगों का मानना है, कि देश सुधर रहा है, तो उनका मानना बिल्‍कुल गलत है। 

Comments

Popular posts from this blog

ब्रैकिंग न्यूज़:-2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने YOU TUBE पर ये विडियो देखा,विडियो वायरल होने की वजह जान दंग रह जाओगे आप।

taja khaber:-फ़िल्म ‘रन’ में कौआ बिरयानी वाले अभिनेता अब हो गये हैं बहुत हैंडसम, तस्वीरे देखकर रह जायेगे हैरान…

YAHA JANIYE:-इस मंडी में बिकते हैं पुरुष, आप भी जान लीजिये कब लगती है इनकी बोली///