ताजा न्यूज़:-विधवा पेंशन’ दिलवाने का लालच दें कर 13 लोगों ने इस बेबस महिला से बनाएं संबंध, और फिर सभी हो गए इस भयानक …


अगर, एक ही वक़्त में किसी गांव के 13 लोग को अचानक इस भयानक बिमारी का शिकार होना पड़े तो ज़रा सोचिये क्या हाल होगा उनका. वैसे तो अब हमारे देश भारत में ‘एड्स’ के मामले काफी कम देखने को मिल रहे हैं. ये मामला गोरखपुर शहर के भटहट ब्लाक का है, जहाँ एक साथ 13 लोगों को एड्स होने की खबर लोगों के बिच आग की तरह फ़ैल गई, लोगों को समझ नहीं आ रहा है, की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. इनको यह जानलेवा बिमारी कैसे हुई इस खबर पर से अभी पर्दा उठना बाकि है.दरअसल, इन सभी लोगों को एड्स होने की वजह किसी की मजबुरी का फायदा उठाकर उससे ‘रिश्वत’ मांगना है, यह खबर 

पढ़कर आपको इन लोगों से दया नहीं बल्कि नफरत होने लगेगी.आइये आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते हैं, कि इन सभी को एड्स आखिर कैसे हुआ, करीब छह साल पहले गोरखपुर शहर के भटहट ब्लाक में एक 24 साल की दुल्हन अपने घर से ब्याह कर यहाँ आई थी. इस नई नवेली दुल्हन का पति मुंबई के किसी कारखाने में अपना घर चलाने के लिए काम करता था, बेचारी दुल्हन की किस्मत इतनी ज्यादा खराब थी.ही उसके पति की अचानक से मौत हो गई, इसके बाद पति का साया सर पर से हट जाने पर वो बेबस हो गई, बाद में पता चला की उसके पति की मौत की वजह कोई बीमारी थी, लेकिन, किसी को भी इस बात का पता नहीं चला की उसको बीमारी क्या थी, इस जवान महिला को कोई बच्चा भी नहीं हुआ था.
अपने पति की मौत और अकेले पूरी जिंदगी गुजारने की बात सोचकर, उस महिला ने सरकार से थोड़ी सहायता लेनी चाही. उस बेचारी महिला ने सोचा कि राशन कार्ड और विधवा पेंशन मिल जाए, तो उसकी जिंदगी में जो मुश्किलें है वो इन सब से कुछ आसान हो जाये, इसी आस में उस बेबस महिला ने अपने गांव के रोजगार सेवक से मदद मांगी थी.प्रधान के पास ले गया फिर वहां से प्रधान ने उसे सेक्रेटरी से मिलवाया. इन तीनों के साथ 9 

और बिचौलिये वह आ पहुंचे, फिर क्या था शुरु हुआ अपनी परंपरा के मुताबिक ‘रिश्वत’ मांगने का दौर, सबने अपने-अपने तरीके से महिला से ‘रिश्वत’ मांगना शुरू की. लाचार बेबस महिला के पास ‘रिश्वत’ देने के लिए सिर्फ उसका जिस्म बचा था, तो उसने सबको अपना जिस्म दे दिया.बारी से उससे संबंध बनाये, लेकिन, इन 13 लोगों को अपने किये की ऐसी सजा मिली की अब कोई भी इंसान रिश्वत लेने से पहले हज़ार बार सोचेगा. इस बेबस विधवा महिला का कार्ड और पेंशन के कागज बनवाने के नाम पर उसका यौन शोषण करने वाले इन सभी हैवानो को एड्स जैसी भयंकर बिमारी ने अपने कब्ज़े में ले लीया और इनकी ज़िन्दगी बर्बाद कर दी.इस बात का पता तब चला जब महिला बीमार हुई जिसके बाद सारे झोलाछाप डॉक्टर नाकाम रहे और खून की जांच कराई गई इस जांच में पता लगा कि महिला एचआईवी संक्रमित यानि एड्स से पीडित है. इसके बाद महिला की लाचारी और बेबसी का फायदा उठाने वाले प्रधान, सेवक, सेक्रेटरी और बाकि लोग इस जानलेवा बिमारी से पीडित हो गए. अब वो रिश्वत नहीं बल्कि अपनी जिंदगी के बाकी दिन गिन रहे हैं. 

Comments

Popular posts from this blog

ब्रैकिंग न्यूज़:-2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने YOU TUBE पर ये विडियो देखा,विडियो वायरल होने की वजह जान दंग रह जाओगे आप।

taja khaber:-फ़िल्म ‘रन’ में कौआ बिरयानी वाले अभिनेता अब हो गये हैं बहुत हैंडसम, तस्वीरे देखकर रह जायेगे हैरान…

YAHA JANIYE:-इस मंडी में बिकते हैं पुरुष, आप भी जान लीजिये कब लगती है इनकी बोली///