ब्रैकिंग न्यूज़ ;-ये 4 एक्टर अपने ख़राब लुक्स के कारण हो गये थे रिजेक्ट, पर आज हैं बॉलीवुड के किंग


आज से तक़रीबन 10 साल पहले तक अगर आप को बॉलीवुड में हीरो बनना होता तो सबसे ज़रुरी शर्त ये होती थी की आप दिखने में अच्छे हो| पर आज ऐसा नही है, बदलते वक्त के साथ फिल्म जगत भी काफी बदला है| और इसी का असर है की हमें नवाजुदीन और इरफ़ान खान जैसे बेहतरीन और उम्दा अभिनेता मिले है| तो आइये आज बात करते है कुछ ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियों के बारे में जो अपने लुक्स के कारण रिजेक्ट हो गये थे, पर उन्होंने हार नही मानी और अपनी मेहनत और लगन से कामयाब हो के दिखाया|अपने शुरुआती 

दिनों में अमिताभ बच्चन को उनकी लम्बाई के कारण बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ा था| वो जिस किसी भी निर्माता- निर्देशक के यहाँ काम मांगने जाते उन्हें उनकी लम्बाई का हवाला देकर रिजेक्ट कर दिया जाता था| लेकिन अमिताभ बच्चन ने अपने अन्दर हीनभावना नही आने दी और संघर्ष करते रहे| ये उनकी मेहनत और लगन का ही फल था की जिस लम्बाई के कारण उन्हें काम नही मिल रहा था, वो लम्बाई उनकी पहचान बन गई|वीरू देवगन 90 के दशक के एक बहुत ही मशहूर एक्शन डायरेक्टर थे| उनकी दिली ख़्वाहिश थी की वो अपने बेटे अजय देवगन को बॉलीवुड में लाये| पर अजय देवगन जिस किसी निर्देशक को मिलते वो उन्हें उनके सावले रंग के कारण रिजेक्ट कर देता| पर पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने हार नही मानी और अजय 

देवगन को उनकी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ मिली| फ़िल्मी पंडितो ने फिल्म आने से पहले ही ये भाविश्यवानी कर दी थी की ऐसे शक्ल वाले हीरो की फिल्म कोई देखने तक नही आयेगा| लेकिन जब अजय की फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई तो फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए|बी ग्रेड की फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार को जब पहली मेन स्ट्रीम की फिल्म मिली तो उस वक़्त की टॉप की अभिनेत्रियों जैसे की माधुरी दीक्षित, जूही चावला और करिश्मा कपूर ने अक्षय के साथ काम 

करने के साफ इंकार कर दिया था| लेकिन अक्षय ने मेहनत जारी रखी, अनुष्का ने अपने इंटरव्यू में कहा था की अपने शुरुआती दिनों में कई निर्माता-निर्देशकों ने ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था उनका फेस काफी सिंपल और घरेलू टाइप है| और ऐसे चेहरे की डिमांड 80 के दशक में थी| लेकिन इन सब के बावजूद अनुष्का ने अपनी ज़िद नही छोड़ी और आज अनुष्का किसी परिचय की मुहताज नही है|आज अक्षय के साथ काम करना हर हीरोइन का सपना है|

Comments

Popular posts from this blog

ब्रैकिंग न्यूज़:-2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने YOU TUBE पर ये विडियो देखा,विडियो वायरल होने की वजह जान दंग रह जाओगे आप।

taja khaber:-फ़िल्म ‘रन’ में कौआ बिरयानी वाले अभिनेता अब हो गये हैं बहुत हैंडसम, तस्वीरे देखकर रह जायेगे हैरान…

YAHA JANIYE:-इस मंडी में बिकते हैं पुरुष, आप भी जान लीजिये कब लगती है इनकी बोली///