फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा पोस्ट किया है जिससे उनके दूसरे हुनर के बारे में पता चलता है. दीपिका ने अपनी लिखी एक पुरानी कविता पोस्ट की है.दिलचस्प बात ये है कि ये कविता दीपिका पादुकोण ने खुद लिखी थी वो भी उन दिनों में जब वो 7वीं कक्षा में पढ़ती थी. तस्वीर में साफ है कि दीपिका की इस कविता का शीर्षक है ‘आई एम’. कविता की तस्वीर पोस्ट करते हुए दीपिका ने कैप्शन दिया है,
‘7वीं ग्रेड में कविता लिखने का मेरी कोशिश’.दीपिका के कविता लिखने के हुनर के बारे में शायद ही कोई जानता हो. दीपिका की इस कविता को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दीपिका की पोस्ट की कविता की तस्वीर पर फैंस लाइक करते नहीं थक रहे हैं.फैंस के साथ-साथ रणवीर सिंह ने भी दीपिका की इस पोस्ट को लाइक किया है. दीपिका ने अपनी कविता की शुरुआत इन चार लाइनों से की है, ‘आई एम अ चाइल्ड विद लव एंड केयर, आई वंडर हाओ फार द स्टार्स रीच, आई हियर द रश ऑफ द वेव्स, आई सी द डीप ब्लू सी…’. उनके इस पोस्ट पर यूजर्स ने खूब तारीफ के पुल बांधे.
दीपिका आखिरी बार 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मिनी का किरदार निभाती दिखाई दी जिसे फैंस समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने काफी सराहा.
Comments
Post a Comment