ताजा न्यूज़ :-शरीर के इन 7 अंगों को कभी नहीं छूना चाहिए, कारण जानकर चौंक जाएंगे


अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह बैठे-बैठे अपने कान, नाक, आंख और कहीं भी खुजाते हैं या छूते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शरीर में ऐसे 6 मह्त्वपूर्ण अंग होते हैं जिन्हें कभी नहीं छूना चाहिए. दरअसल, इन अंगों को छूने की आदत आपको बीमार बना सकती है. इनको छूने भर से इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है. अगर आप इस जानकारी से अब तक अनजान थे तो यह खबर आपके काम की है. आइये जानते हैं कौन से हैं वो शरीर के अंग, जिन्हें छूना खतरनाक है.ज्यादातर हम अपनी आंखों को मसलते हैं. कभी दर्द होने पर या फिर कभी ऐसे ही उन्हें रगड़ते हैं. आखें भी सेंसिटिव होती हैं और सबसे 

जल्दी इंफैक्शन पकड़ती हैं. लेकिन, अक्सर इन्हें छूते वक्त इन बातों को ध्यान नहीं रखा जाता. इन्हें छूने से भी इंफैक्शन हो सकता है. क्योंकि, हाथों और नाखूनों के किटाणु आखों में आसानी से चले जाते हैं. इसलिए आंखों में खुजली होना आम हो जाता है और धीरे-धीरे यह इंफैक्शन का रूप ले लेता है.
इसलिए होते हैं पिंपलरोजाना अपने चेहरे को धोने की आदत सबकी होती है. नहाने के बाद भी लोग अपने चेहरे को लेकर सतर्क रहते हैं और लगातार उसे छूकर देखते हैं. चेहरे पर ऑयल आना या फिर उसे बार-बार हाथ से साफ करना खतरनाक है. अक्सर ऐसे लोगों के चेहरे पर ही पिंपल होते हैं. बार-बार हाथ लगने से किटाणु की वजह से इंफेक्शन होने का भी खतरा रहता है. स्किन प्रॉब्लम होती हैं. इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है.
कानों के अंदर न डालें हाथ
\
अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह अपने कान से हाथ साफ करते हैं. कुछ लोग तक ज्यादातर कान में खुजली होने पर उसे हाथ से या किसी अन्य चीज से साफ करने की कोशिश करते हैं. लेकिन, यह बेहद खतरनाक है. इससे कान के अंदर की ईयर कैनाल पर असर पड़ता है. वह डैमेज हो सकती है.
एनल पर न लगाएं हाथएनल शरीर का ऐसा भाग है, जिसे छूने भर से कुछ बीमारियां हो सकती है. यह एक सुपर सेंसटिव एरिया है. एनल में बैक्टीरिया की मात्रा अधिक होती है. जिसे छूने से हाथों में भी बैक्टीरिया लग सकता है. ऐसे में जब आप इन बैक्टीरिया वाले हाथ को शरीर के दूसरे अंगों पर लगाएंगे तो इंफैक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
नाखून की स्किननाखून काटते वक्त कई बार अंदर की स्किन गंदी दिखाई देती है. ऐसे में लोग इन्हें अपने हाथों से ही नोच कर निकालते हैं या फिर नेल कटर से उसे साफ करते हैं. लेकिन, यह खतरनाक है. इससे फंगल इंफैक्शन होने का खतरा रहता है.

मुंह में हाथ न डालेंहालांकि, यह आदत कम ही लोगों में देखने को मिलती है. लेकिन, फिर भी मुंह में हाथ डालने बीमारियों को दावत देना जैसा है. भले ही आपने हाथ अच्छे से धोए हों, लेकिन हाथों में बैक्टीरिया की मात्रा स्किन में चिपकी होती है. इससे ये सारे बैक्टिरिया आपके मुंह में चले जाते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

ब्रैकिंग न्यूज़:-2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने YOU TUBE पर ये विडियो देखा,विडियो वायरल होने की वजह जान दंग रह जाओगे आप।

taja khaber:-फ़िल्म ‘रन’ में कौआ बिरयानी वाले अभिनेता अब हो गये हैं बहुत हैंडसम, तस्वीरे देखकर रह जायेगे हैरान…

YAHA JANIYE:-इस मंडी में बिकते हैं पुरुष, आप भी जान लीजिये कब लगती है इनकी बोली///