ast khaber:-जॉब के नाम पर लड़की से की कपडे उतारने की मांग ,उसके बाद लड़की ने जो किया उसको देखकर आप हैरान हो जायेगे

व्हाट्सएप पर की अश्लील बातें

महिला के मुताबिक, शुरू में संबंधित शख्स ने महिला का वेस्ट और ब्रेस्ट का साइज पूछा. आरोपी शख्स ने महिला से यह भी डिमांड की थी कि वह कमरे में अकेले होकर ही बात करे. 22 साल की महिला ने कहा है कि जिंदगी में पहले भी उसके साथ इस तरह का व्यवहार हुआ है. लेकिन इस बार नाम्या ने चुप रहने की बजाए सबसे सामने घटना को बताने का फैसला किया.
आरोपी ने खुद को बताया एयर फ्रांस का मेंबर

नाम्या ने कहा कि उसने हाल ही में नौकरी के लिए अप्लाई करना शुरू किया था और उसके दोस्त ने कॉन्टैक्ट नंबर कुछ लोगों को शेयर किए थे. महिला ने कहा कि कॉल करने वाले शख्स ने खुद को एयर फ्रांस से जुड़ा हुआ बताया.
पीड़िता ने लड़कियों को सावधान रहने की दी सलाह
महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट में लड़कियों को सावधान रहने के लिए भी आगाह किया है और कहा कि ऐसे कॉल्स रीसीव करने से पहले सोच समझ लें.f
Comments
Post a Comment