ast khaber:-जॉब के नाम पर लड़की से की कपडे उतारने की मांग ,उसके बाद लड़की ने जो किया उसको देखकर आप हैरान हो जायेगे


तमिलना़डु की राजधानी चेन्नई से धोखेबाजी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पीड़ित महिला ने खुद के साथ हुई इस धोखेबाजी का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है. पीड़िता के मुताबिक, एक शख्स ने नौकरी देने के नाम पर महिला को वीडियो कॉल किया. इस दौरान उसने महिला के सामने अश्लील डिमांड रखी. इसके बाद महिला ने शख्स की इस करतूत को फेसबुक पर उजागर किया. उत्पीड़न की कहानी को खुलकर सामने रखने की वजह से सोशल मीडिया पर महिला सुर्खियों में हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला…दरअसल, नाम्या नाम की महिला ने आरोपी शख्स के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट को फेसबुक पर शेयर किया है. महिला के मुताबिक, दीपक नाम के शख्स ने उससे नौकरी दिलाने के बदले अश्लील डिमांड की.आरोपी ने महिला से वीडियो कॉल कर कहा कि ‘अपने इनरवियर उतार दो और टीशर्ट पहन लो.’ महिला इस बात से असहज हो गई और फोन काट दिया. नाम्या ने कहा है कि उसने शख्स के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया है.

व्हाट्सएप पर की अश्लील बातें


महिला के मुताबिक, शुरू में संबंधित शख्स ने महिला का वेस्ट और ब्रेस्ट का साइज पूछा. आरोपी शख्स ने महिला से यह भी डिमांड की थी कि वह कमरे में अकेले होकर ही बात करे. 22 साल की महिला ने कहा है कि जिंदगी में पहले भी उसके साथ इस तरह का व्यवहार हुआ है. लेकिन इस बार नाम्या ने चुप रहने की बजाए सबसे सामने घटना को बताने का फैसला किया.

आरोपी ने खुद को बताया एयर फ्रांस का मेंबर


नाम्या ने कहा कि उसने हाल ही में नौकरी के लिए अप्लाई करना शुरू किया था और उसके दोस्त ने कॉन्टैक्ट नंबर कुछ लोगों को शेयर किए थे. महिला ने कहा कि कॉल करने वाले शख्स ने खुद को एयर फ्रांस से जुड़ा हुआ बताया.

पीड़िता ने लड़कियों को सावधान रहने की दी सलाह

महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट में लड़कियों को सावधान रहने के लिए भी आगाह किया है और कहा कि ऐसे कॉल्स रीसीव करने से पहले सोच समझ लें.f

Comments

Popular posts from this blog

ब्रैकिंग न्यूज़:-2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने YOU TUBE पर ये विडियो देखा,विडियो वायरल होने की वजह जान दंग रह जाओगे आप।

taja khaber:-फ़िल्म ‘रन’ में कौआ बिरयानी वाले अभिनेता अब हो गये हैं बहुत हैंडसम, तस्वीरे देखकर रह जायेगे हैरान…

YAHA JANIYE:-इस मंडी में बिकते हैं पुरुष, आप भी जान लीजिये कब लगती है इनकी बोली///