ब्रेकिंग न्यूज़ :-लुक्स की वजह से इंटरनेट पर छाई पड़ोसी मुल्क की लड़की, लाखों लोग करते हैं फॉलो

सनी लियॉन जब 2011 में 'बिग बॉस' में नजर आई थीं तो कई लोगों को शॉक लगा था। फिर वो धीरे-धीरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन गई। देखते ही देखते दर्शकों ने भी एक एक्स पोर्न स्टार को फिल्म एक्ट्रेस मान ही

लिया। हालांकि एक तथ्य यह भी है कि भले ही सनी अब उस फील्ड में नहीं है मगर हॉटनेस के मामले में आज भी कोई एक्ट्रेस उनके आसपास मुश्किल से ही फटक पाती है। वो जींस-टॉप पहन ले, तब भी सेक्सी ही लगती है।
अगर आपको लग रहा था कि सनी लियॉन जैसी हॉट एक्ट्रेस हमारे ही पास है तो आप ज़रा गलत थे। पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास भी एक 'सनी लियॉन' है। हालांकि यह पाकिस्तानी सनी लियॉन कोई पोर्न स्टार नहीं है। मगर उनका अंदाज इतना हॉट है कि फैंस उन्हें पाकिस्तान की सनी लियॉन बोलते हैं। वैसे पाकिस्तान में ऐसी बोल्डनेस वाकई आश्चर्यचकित करने वाली है। अब सच तो यही है। आप देर मत कीजिए। तुरंत देखिए तस्वीरें।
पाकिस्तानी सनी लियॉन

पाकिस्तानी सनी लियॉन के नाम से मशहूर इन मोहतरमा का नाम तहमीना अफजल है। फैंस इन्हें प्यार से 'मिस मीना' भी बुलाते हैं। तहमीना के इंस्टाग्राम पर 8 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं।

क्या करती हैं ये?
हमने अभी तक ये तो बताया ही नहीं कि तहमीना एक्ट्रेस हैं या मॉडल? तहमीना मॉडल के साथ ही ब्यूटी ब्लॉगर, मेकअप आर्टिस्ट और फिटनेस लवर हैं।
Comments
Post a Comment