ब्रैकिंग न्यूज़:-पापा को यूं मिस कर रहे हैं तैमूर, तस्वीर इंटरनेट पर हो रही है वायरल



अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर का बेटा Taimur Ali Khan अभी से ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है. चाहे उसका हंस कर मीडिया के कैमरों को देखना हो या फिर मम्‍मी की गोद में मस्‍ती, तैमूर का हर अंदाज सोशल मीडिया पर छा जाता है.हाल ही में तैमूर की नई तस्‍वीर सामने आई है, जिसमें वह अपने पापा 


की फोटो लेकर उसे ध्‍यान से देखते नजर आ रहे हैं. लेकिन सबसे मजेदार है कि तैमूर पहली बार यहां चोटी बनाए नजर आ रहे हैं.तैमूर नें प्ले स्कूल में एडमिशन ले लिया है और अपनी मम्मी करीना के साथ भरपूर वक्त बिता रहा है. तैमूर के पापा, सैफ अली खान अपनी फिल्‍म की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान में हैं. सैफ जल्‍द ही 


फिल्‍म ‘बाजार’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्‍म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी.प्रेग्नेंसी के बाद 
करीना की अगली फिल्म वीरे दी वेडिंग 1 जून को रिलीज होगी. जिसमें उनके साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी को-स्टार के रूप में काम करती हुईं दिखाई देंगी.यह फिल्‍म एकता कपूर और अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्‍म का पहला लुक जारी हो चुका है. 

Comments

Popular posts from this blog

ब्रैकिंग न्यूज़:-2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने YOU TUBE पर ये विडियो देखा,विडियो वायरल होने की वजह जान दंग रह जाओगे आप।

taja khaber:-फ़िल्म ‘रन’ में कौआ बिरयानी वाले अभिनेता अब हो गये हैं बहुत हैंडसम, तस्वीरे देखकर रह जायेगे हैरान…

YAHA JANIYE:-इस मंडी में बिकते हैं पुरुष, आप भी जान लीजिये कब लगती है इनकी बोली///