.फ़ास्ट ख़बर :-क्यूटनेस में इस बच्चे ने तैमूर को भी पीछे छोड़ा, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने पूरे परिवार के साथ भारत के सात दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान जितनी उनकी चर्चा है उतनी ही चर्चा उनके बेटे की भी है.क्‍यूटनेस के चलते अक्‍सर इंटरनेट पर सुर्खियों में रहने वाला करीना कपूर और सैफ अली खान का बेटा तैमूर भी पीछे रह गया है. इंटरनेट पर कई यूजर्स इन दोनों क्‍यूट बच्‍चों 

में से कौन ज्‍यादा क्‍यूट है, जैसी बातें कर रहे हैं.केनेडियन पीएम अपने परिवार के साथ अमृतसर जैसे ही प्‍लेन से उतर रहे थे, तभी उनके बेटे हैड्री ने फिर एक ऐसी हरकत की कि सबकी निगाहे इस छोटे उस्‍ताद पर ही चली गईं.एएनआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में केनेडियन पीएम जब अपने परिवार के साथ नीचे उतरने को 

हुए तो उनकी पत्‍नी ने छोटे बेटे का हाथ पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने हाथ पकड़ने से मना कर दिया.साथ ही वह उससे पहले प्‍लेन से उतरने पर अपने भाई की ओर इशारा करता दिखा. आखिर में ट्रूडो परिवार हैंड्री को अकेले छोड़कर ही नीचे उतर गए और आखिर में वह खुद नीचे उतर कर आया

Comments

Popular posts from this blog

ब्रैकिंग न्यूज़:-2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने YOU TUBE पर ये विडियो देखा,विडियो वायरल होने की वजह जान दंग रह जाओगे आप।

taja khaber:-फ़िल्म ‘रन’ में कौआ बिरयानी वाले अभिनेता अब हो गये हैं बहुत हैंडसम, तस्वीरे देखकर रह जायेगे हैरान…

YAHA JANIYE:-इस मंडी में बिकते हैं पुरुष, आप भी जान लीजिये कब लगती है इनकी बोली///