पर्दे पर भरपूर अश्लीलता के बाद सबसे मंहगी बिकी उर्वशी, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन


बॉलीवुड डायरेक्टर विशाल पंडया की ‘हेट स्टोरी’ सीरिज अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती है. इस सीरिज की अगली फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर रिलीज हो चूका है. करण वाही और उर्वशी रौतेला 

स्टारर ‘हेट स्टोरी’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. खास बात यह है कि फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ अब 2 मार्च की जगह 9 मार्च की रिलीज की जाएगी.फिल्म ट्रेलर में लीड किरदार में नजर आ रहीं उर्वशी रौतेला ने इरॉटिक फि‍ल्म केटेगरी में इस फिल्म से एंट्री कर ली है और जमकर बोल्ड सीन देती नजर आ रही हैं. इस ट्रेलर में इंटिमेट और बोल्ड सीन्स की भरमार हैं. इसके साथ ही इस ट्रेलर में कुछ डायलॉग्स 


भी दमदार हैं. ट्रेलर से फिल्म की कहानी के बारे में भी पता चल गया है. इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जिससे दो भाइयों को प्यार हो जाता है.एक से वो खुद प्यार करती है तो दूसरा उससे जबरदस्ती हासिल करना चाहता है. इन दोनों भाइयों के पिता के किरदार में बॉलीवुड के मशहूर विलेन गुलशन ग्रोवर हैं. वो कहते हैं, ”मेरा एक बेटा जिस लड़की से शादी करना चाहता है मेरे दूसरे बेटे 


ने उस लड़की के साथ पहले ही सुहागरात मना चुका है.” इसके बाद शुरू होता है दोनों भाइयों में शह और मात का खेल.इस फिल्म में उर्वशी रौतेला और करन वाही मुख्य भूमिका में हैं. ट्रेलर में दोनों की केमेस्ट्री बहुत ही अच्छी दिख रही हैं. ये फिल्म 9 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले ये फिल्म 2 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. इस बारे में कुछ दिनों पहले डायरेक्टर विशाल पांड्या ने कहा, “इसी दिन तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं.

Comments

Popular posts from this blog

ब्रैकिंग न्यूज़:-2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने YOU TUBE पर ये विडियो देखा,विडियो वायरल होने की वजह जान दंग रह जाओगे आप।

taja khaber:-फ़िल्म ‘रन’ में कौआ बिरयानी वाले अभिनेता अब हो गये हैं बहुत हैंडसम, तस्वीरे देखकर रह जायेगे हैरान…

YAHA JANIYE:-इस मंडी में बिकते हैं पुरुष, आप भी जान लीजिये कब लगती है इनकी बोली///