आपने सोशल मीडिया पर बहुत सी ख़बरें पढ़ी होंगी. कुछ अजीब तरीके की ख़बरे सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो जाती है. लोग सोशल मीडिया पर बहुत कुछ कर सकते हैं. सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी ख़बर बहुत जल्दी वायरल हो जाती है. ऐसे ही एक आदमी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. इस आदमी की फोटो
वायरल होने की वजह इनके अतरंगी पोज़ है. इनकी ये फोटोस देेखकर यकीनन आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाले इस इंसान का नाम जस्ट सूल है. इंटरनेट पर इनके 2.3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. आपको बता दें कि ये इंजीनियार हैं. ये साधारण सा दिखने वाला इंसान बड़े-बड़े सितारों का पोज़ अपने अंदाज में कॉपी करता है और फिर उन फोटोस को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है. आइये देखतें हैं इनके फनी फोटोस जिसे देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे
1.इनकी इस तस्वीर को देखने के बाद Kylie Jenner भी सोचने लग गयी होंगी की आखिर उन्होंने ये पोज क्यों दिएं हैं
2.क्या आप बता सकते हैं की असली Lil Yachty कौन हैं ?
3.ये देखो इन्होने तो Mcgregor Curry को भी नहीं छोड़ा.
4.Britney Spears को बहुत ही बड़ा कॉम्पिटिटर मिल गया है.
5.Lazar Angelov भी sul के इस अंदाज को देख हैरान रह गए होंगे
Comments
Post a Comment