|fast news:-मानसिक बीमारी की वजह से 5 साल पहले बॉलीवुड से गायब हुई अभिनेत्री ने बोल्ड अंदाज़ में की वापसी।


बॉलीवुड ग्लैमर की दुनिया है. जहाँ आये दिन कोई न कोई एक सुनहरा सपना लिए एक्टर या एक्ट्रेस बनने आता है, जिसमें कुछ तो कामयाब हो जाते है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते है लेकिन कुछ ऐसे लोग होते है जो कामयाब नही हो पाते है. अगर एक्ट्रेस की बात करे तो वह फिल्मों में जब कामयाब नही होती है तो वह दूसरा रास्ता यानी शार्टकट रास्ता चुन लेते है. यानी कि ये एक्ट्रेस अंगप्रदर्शन या ये कहे कि फिल्मों में बोल्ड सीन करके अपना करियर बचाने की कोशिश करने लगती है. हालाँकि इस रास्ते पर 
चलकर वो फेमस भी हो जाती है लेकिन ज्यादा दिन तक फिल्मों में टिक नही पाती है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे मेंम शमा सिकंदर है. आपको बता दें कि शमा सिकंदर गैसावत का जन्म राजस्थान के मकराना शहर में 4 अगस्त 1981 को हुआ था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि शमा एक भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्माता हैं. शमा अंग्रेज़ी भाषा, हिन्दी भाषाओें के साथ उत्तर भारत और दक्षिण भारत की भाषाओं में कई फिल्मों, संगीत वीडियो और टेलीविजन कार्यक्रमों में काम कर 

चुकी है|शमा सिकन्दर ने टीवी के कई सीरियल में काम किया है. जानकारी के लिए बता दें कि शमा ने ये मेरी लाइफ है (2003), सेवन (2011) और बालवीर (2014) जैसे बड़े-बड़े टीवी सीरियल्स में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई थी|टीवी सीरियल के अलावा शमा बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है. आपको बता दें कि उन्होंने फिल्म प्रेम अगन (1998), मन (1999), अंश (2002), धूम धड़ाका (2008) जैसी फिल्मों में नजर आयी|जानकारी के मुताबिक बायपोलर डिसऑर्डर का शिकार हुई शमा 

सिकंदर अब बिल्कुल ठीक है. वह एक बार फिर से वह अपने हॉट और बोल्ड लुक के साथ वापस लौटी है. बता दें कि शमा बहुत ही जल्द यूट्यूब पर शार्ट फिल्म सेक्सोहॉलिक में नजर आने वाली हैं. जिसमें उन्होंने अपने को-स्टार के साथ काफी बोल्ड सीन और किसिंग सीन दी है|बता दें कि शमा अपने शार्ट फिल्म सेक्सोहॉलिक की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जो काफी वायरल हुई थी. शमा की ये हॉट तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आई|

Comments

Popular posts from this blog

ब्रैकिंग न्यूज़:-2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने YOU TUBE पर ये विडियो देखा,विडियो वायरल होने की वजह जान दंग रह जाओगे आप।

taja khaber:-फ़िल्म ‘रन’ में कौआ बिरयानी वाले अभिनेता अब हो गये हैं बहुत हैंडसम, तस्वीरे देखकर रह जायेगे हैरान…

YAHA JANIYE:-इस मंडी में बिकते हैं पुरुष, आप भी जान लीजिये कब लगती है इनकी बोली///