OMG: सामने आई सानिया मिर्ज़ा की ऐसी तस्वीरें जिन्हें सानिया कभी सामने नहीं आने देना चाहती थीं

अगर कोई कहता है कि लड़कियां कुछ नहीं कर सकती या फिर उन्हें किचन ही संभालना चाहिए तो ऐसे लोगों को एक बार भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा से ज़रूर मिल लेना चाहिए. एक लड़की होकर
सानिया मिर्ज़ा ने देश को जो शोहरत जो इज्ज़त दिलाई है उसे पाने में अच्छे अच्छों की ज़िन्दगी निकल जाती है और शायद यही वजह है कि अपनी इसी ख़ास हुनर की वजह से आज सानिया मिर्ज़ा देशभर में ना जाने कितनी लड़कियों की प्रेरणा बन चुकीवैसे तो सानिया मिर्ज़ा के बारे में ऐसा कुछ नहीं है जो

आपको पता ना हो लेकिन आज फिर भी इस पोस्ट के माध्यम से हम हम आपको सानिया मिर्ज़ा की ज़िन्दगी से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं जो शायद आप आज से पहले नहीं जानते होंगे. साथ ही हम आपको सानिया मिर्ज़ा की कुछ ऐसी अनदेखी तस्वीरें भी दिखाने जा रहे हैं जो अबतक किसी

ने नहीं देखी होगी. हैं.सानिया मिर्ज़ा का जन्म 15 नबम्बर 1986 को हुआ था. वो बेशक ही बेटी भारत की है लेकिन आज के समय में वो पाकिस्तान की बहू हैं. जी हाँ दरअसल सानिया मिर्ज़ा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शोइब मालिक से शादी कर ली है.
अमूमन तौर पर आपने सानिया मिर्ज़ा को काफी सीरियस देखा होगा लेकिन असल ज़िन्दगी में सानिया काफी बिंदास और ज़िन्दगी को खुलकर जीने वाली हैं. ऐसे में आज हमने सानिया की कुछ ऐसी तस्वीरें

ढूढ़ ली हैं जिसे देखने के बाद आप भी आपना माथा पकड़ लेंगे. ये तस्वीर वाकई आपके होश उड़ा देंगी यहाँ आपको ये भी बता दें कि कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि सानिया मिर्ज़ा फेक फ़ोटोज़ का

शिकार हुई हैं. कुछ शरारती तत्वों ने गलत फ़ोटोज़ शेयर कर उन्हें सानिया मिर्ज़ा की बताया था. हालाँकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं थी और समय के साथ पता चल ही गया कि वो तस्वीरें सानिया की नहीं बल्कि किसी और की हैं.
Comments
Post a Comment