.taja khaber:-गर्भवती महिला के साथ बैंक मैनेजर करता था ये घिनौना काम, जिसके बाद महिला की हुई ये हालत…

से है तो आइये जानते हैं पूरा मामला.आपको बता दें कि शाहजहांपुर जिले की रहने वाली 23 वर्षीय


हालांकि मिताली के पिता बेटी को अपने घर ले आये और यहीं उसकी डिलीवरी हुई मिताली 5 महीने पश्चात फिर अपने ससुराल चली गई जहां उसके साथ फिर से वही सब कुछ होने लगा इसी बीच उसकी मौत हो गई, मरने से पहले उस लड़की ने एक नोट लिखा हुआ था, जिसके अनुसार शादी के 2 महीने बाद से पति और ससुरालवालों ने मुझे मेंटली और फिजिकली टॉर्चर करना शुरू कर दिया था. प्रेग्नेंसी में

भी उन्होंने टॉर्चर करना नहीं छोड़ा. खाना नहीं देते थे, कमरे में बंद रखते थे. जब उन्हें पता चला कि मेरे पेट में बच्ची पल रही है तो उन्होंने उसे पेट में ही मारने की कोशिश की मेरे देवर डॉक्टर हैं एक दिन वो कमरे में आए,मैं सो रही थी उन्होंने मुझे एक इंजेक्शन लगाने की कोशिश की किसी तरह मैंने उन्हें रोका उसके बाद पति ने मुझे बहुत मारा और घर से निकाल दिया मायके में रहकर मैंने बेटी को जन्म दिया. लेकिन, मेरे पापा चाहते हैं कि मेरी बच्ची को उसके पापा, दादा-दादी का प्यार मिले इसलिए वो मुझे ससुराल भेज रहे हैं लेकिन मैं जाना नहीं चाहती, मुझे नहीं पता कि वो लोग मेरे साथ क्या-क्या करेंगे मुझे कितना मारेंगे या टॉर्चर करेंगे अगर मुझे एक खंरोच तक आती है तो इसके जिम्मेदार मेरे ससुर, ननद, देवर और पति होंगे.हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के पिता के अनुसार उसके ससुराल वालों पर केस दर्ज कर दिया है. वहीं आरोप पति , देवर और ससुर घटना के पश्चात से ही फरार हैं, जबकि पुलिस ने सास को हिरासत में ले लिया है. मित्रों ऐसे लालची लोगों का क्या करना चाहिये इस संबंध में आप अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे, और इससे इतना शेयर करें ताकि यह बात ऊपर ता जा सके और इस पर कोई ठोस कानून बना सके
Comments
Post a Comment