ब्रेकिंग न्यूज़:-अमेरिका का ऐसा Video शायद आपने कभी नहीं देखा होगा, जानकर हो जायेंगे हैरान.


यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका: अमेरिका दुनिया के सबसे विकसित देशों में से एक है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिकी लोग ही प्रदूसण फैलाते हैं. इसी तरह

अमेरिका से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य हैं जिसे आज हम आपको बतायेंगे. यूट्यूब की तरह ही ट्वीच भी अमेरिका में लोग बड़े पैमाने में यूज़ करते हैं. अमेरिका में न्यूज़ चैनल पर कई बार ऐसी घटनाएँ आयीं जो बेहद ही चौकाने वाली थीं और ये घटनाएँ तब हुई जब लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी. अमेरिका में बड़े पैमाने पर यौन सम्बन्धी चीजें सर्च की जाती हैं. हर 45 सेकेंड में अमेरिका का एक घर आग से जल जाता है, अमेरिका के वोबश और इंडियाना दुनिया के पहले ऐसे शहर हैं जिनमे बिजली का उपयोग रौशनी के लिए किया जाता था. अमेरिका में लगभग 5 करोण 26 लाख कुत्ते हैं, अमेरिका में विवाहित जोड़ों की गरीबी दर 6.8% है. जिन घरों में महिलाएं अकेले रहती हैं उनकी गरीबी दर 37.1% है अमेरिका में हर साल 8 करोण 50 लाख टन कागज इस्तेमाल किया जाता है.

अमेरिका की सबसे ऊँची छोटी का नाम ‘माउंट मैकिनले’ है इसकी ऊंचाई 6194 मीटर है. अमेरिका के आधे से भी ज्यादा राज्य के सबसे अधिक भुगतान दिए जाने वाले कर्मचारी फुटबॉल कोच हैं. 1867 में अमेरिका ने अलास्का के लिए रूस को केवल 72 लाख डॉलर दिए. जो की आज से हिसाब से 1 रुपये प्रति एकड़ बनता है. अलास्का क्षेत्रफल के हिसाब से अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य है. अमेरिका की 32% भूमि पर सरकार का नियंत्रण है. 
जब से अमेरिका ने युद्ध में एड़ी घिसी चप्पल का प्रयोग किया है तब से अमेरिका एक भी युद्ध नहीं हारा है. अमेरिका की पहले राजधानी न्यूयार्क थी लेकिन बाद में इसे बदलकर वाशिंगटन डीसी कर दी. अमेरिका के मोन्टाना शहर में पशुओं की संख्या मनुष्यों से 3 गुना ज्यादा है. लगभग हर अमेरिकी एक साल में 600 कोल्ड ड्रिंक्स पी जाता है. यहाँ पर ऐसे 3 नगर हैं जिनका नाम सैंटाक्लोस है भारतियों को 1924 तक वहां की नागरिकता लेने का अधिकार नहीं था. अमेरिका की कोई भी आधिकारिक भाषा नहीं है

यह देश सबसे ज्यादा मोटापा ग्रस्त देश है इसकी 33% आबादी मोटापे का शिकार है. अमेरिका की जल सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जल सेना है और हवाई सेना पहले नंबर पर है. अमेरिकी लोग हर साल 50 लाख साइकिल यूँ ही फेंक आते हैं. पुरे अमेरिका के बारे में सोंचा जाये तो ये लोग 18 एकड़ की जगह जितना पिज्जा होता है उतना एक दिन में खा जातें हैं. हर अमेरिकी अपने जीवनकाल के दौरान 665 पेड़ों के बराबर कागज इस्तेमाल करता है. यह लोग हर साल 1 करोण 50 लाख हॉटडॉग खा जाते हैं. the statue of liberty 1884 में फ़्रांस ने अमेरिका को उपहार में दिया था.

Comments

Popular posts from this blog

ब्रैकिंग न्यूज़:-2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने YOU TUBE पर ये विडियो देखा,विडियो वायरल होने की वजह जान दंग रह जाओगे आप।

taja khaber:-फ़िल्म ‘रन’ में कौआ बिरयानी वाले अभिनेता अब हो गये हैं बहुत हैंडसम, तस्वीरे देखकर रह जायेगे हैरान…

YAHA JANIYE:-इस मंडी में बिकते हैं पुरुष, आप भी जान लीजिये कब लगती है इनकी बोली///